एम अहमद
श्रावस्ती। जिला क्रीड़ाधिकारी शिव कुमार यादव ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में अवगत कराना है कि प्रदेश स्तरीय महिला टेनिस व हॉकी प्रतियोगिता लखनऊ तथा प्रदेशस्तरीय महिला एथलेटिक्स व बैडमिन्टन प्रतियोगिता गोरखपुर तथा प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता मुरादाबाद में कराया जाना है। प्रदेश स्तरीय महिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 7 नवम्बर मण्डल स्तर पर 8 नवम्बर व प्रदेश स्तर पर 20 से 21 नवम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा में किया जायेगा।
इसके अलावा प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का जिला स्तर पर 8 नवम्बर, मण्डल स्तर पर 9 नवम्बर व प्रदेश स्तर पर 20 से 21 नवम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा में, प्रदेश स्तरीय महिला टेनिस व हॉकी प्रतियोगिता का जिला स्तर पर 12 नवम्बर, मण्डल स्तर पर 14 नवम्बर व प्रदेश स्तर पर 18 से 20 नवम्बर लखनऊ में, प्रदेश स्तरीय महिला एथलेटिक्स व बैडमिन्टन प्रतियोगिता जिला स्तर पर 11 नवम्बर, मण्डल स्तर पर 13 नवम्बर एवं प्रदेश स्तर पर 21 से 22 नवम्बर गोरखपुर में तथा प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता जिला स्तर पर 14 नवम्बर, मण्डल स्तर पर 18 नवम्बर (नन्दनी नगर गोण्डा) व प्रदेश स्तर पर 22 से 24 नवम्बर तक मुरादाबाद में किया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता हेतु जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में खेलवार 11 बजे आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के मूल आयु प्रमाण पत्र सम्बन्धी प्रमाण पत्र व आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय से सम्बन्धित अंक प्रमाण पत्र, चयन/ट्रायल में प्रतिभाग हेतु साथ में लाना अनिवार्य है। प्रमाण पत्र न लाने की दशा में चयन/ट्रायल देने से वंचित रह जायेंगे।