मुसैब अख्तर
कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पश्चिमी मुरावन पुरवा मौजा सेलहरी में पृथ्वीपाल गौतम के 15 वर्षीय लड़के के गायब होने से परिजन काफी परेशान हैं और इधर उधर ढूंढते हुए भटकने को मजबूर हैं। पीड़ित पिता पृथ्वी पाल गौतम ने बताया कि इस घटना को लेकर थाना कटरा बाजार में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पश्चिमी मुरावन पुरवा मौजा सेलहरी निवासी पृथ्वी पाल का पुत्र पिंटू उर्फ निरहू 25 अक्टूबर को घर से सामान खरीदने चूंटीपुर चौराहा गया था जिसके घर वापस न लौटने पर सभी रिस्तेदारों व मित्रों के यहां काफ़ी खोजबीन की गयी लेकिन लड़के का कोई पता नहीं चल पाया। इससे परिजन काफी परेशान हैं और इधर—उधर ढूढ़ते हुए भटक रहे हैं। मालूम हो कि जब कोई परिवार का सदस्य अचानक गायब हो जाता है तो परिजनों की स्थिति बहुत कठिन हो जाती है।