जितेन्द्र सिंह चौधरी
राजा तालाब, वाराणसी। उपासना के महापर्व डाला छठ की ग्रामीण क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को धूम मची रही। दिन में 2 बजे के बाद से ही व्रती महिलाओं और उनके परिवार के लोगों के पैर गंगा घाट, पोखरा, तालाब और नहरों की तरफ बढ़ने लगे। इन स्थानों पर हजारों की संख्या में परिवार संग पहुंची व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य की आराधना करते हुए परिवार की कुशलता की कामना की।
इस मौके पर घाटों पर बिजली पानी की समुचित ब्यवस्था किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। ग्रामीण क्षेत्र के राजा तालाब, जक्खिनी, सिहोरवा, नरोत्तमपुर शांहनशाहपुर, पनियरा, धानापुर, बभनियाव, भिखारीपुर, जयापुर, मोहनसराय सहित अन्य स्थानों पर तालाब, पोखरों तथा नदी में डाला छठ का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस दौरान जक्खिनी घाट की साफ सफाई और बिजली पानी इत्यादि की व्यवस्था धर्मेन्द्र सिंह, शशिपाल यादव, सुजीत, सौरभ सहित आस—पास के ग्रामीणों ने किया।