-
महुली क्षेत्र के कुरसुरी में कब्रिस्तान के रास्ते से जाने का था विवाद
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरसुरी में विवादित स्थान पर पूर्व की तरह इस वर्ष भी प्रशासन व प्रधान के मौजूदगी में लोगों ने छठ का त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने भी शांति बनाए रखने में प्रशासन की मदद किया।
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरसुरी में कब्रिस्तान के रास्ते से जाने वाले दुर्गा के प्रतिमा को पिलर गाडकर एक समुदाय के लोगों ने रोक दिया था जिससे गांव में दो पक्षों के बीच भारी तनाव पैदा हो गया था। पुलिस प्रशासन के सांप्रदायिक विवाद होने का डर सताने लगा था जिसकी जानकारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ग्रामीणों ने दी।
अधिकारियों ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर अपर जिलाधिकारी एएसपी, एसडीएम धनघटा, थानाध्यक्ष महुली हरेश तिवारी को भेजा जिनके अथक प्रयास से वादी मोहम्मद शमी को समझाया—बुझाया। विवादित स्थल पर दोनों पक्ष को बुलाकर पुलिस प्रशासन ने समझौता कराया। एक पक्ष ने पिलर को तोड़कर रास्ता बहाल किया। इसके बाद गांव में कई दिनों तक तनाव होने की वजह से फोर्स तैनात रही।
गुरूवार को छठ पूजा के दौरान पुलिस की भारी मौजूदगी ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह एवं सिद्धनाथ शुक्ला की देख—रेख में छठ पूजा को शांतिपूर्वक ढंग से ग्रामीणों ने कुआनो नदी तट पर विवादित रास्ते से पहुंचकर त्यौहार को मनाया। देर शाम तक घाट सहित आस—पास के स्थानों पर पुलिस पूरी तरह से तैनात रही। चौकी प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देशन में वह अपनी टीम के साथ पूरी मुस्तैदी से जमे हुए हैं। पूरी तरह से गांव में शांति व्यवस्था का माहौल है। उन्होंने दूसरे पक्ष को विध्न न डालने के लिए धन्यवाद दिया। थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि विवादित स्थान पर पूरी तरह शांति का माहौल है जिसके बाद भी वह निगाह बनाए हुए हैं।