अजय पाण्डेय
जौनपुर। जमैथा रामनगर में शिवालय मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। मंदिर का कार्य पूरे गांव के सहयोग से हो रहा था। अपना सहयोग देने के लिए जमैथा निवासी आनंद शुक्ल अपने ट्रैक्टर से साफ—सफाई का कार्य कर रहे थे कि अचानक वह नीचे गिर पड़े और उनके ऊपर से ट्रैक्टर का पिछला चक्का चढ़कर निकल गया। यह देख सभी लोग आनन—फानन में उनको वाजिदपुर स्थित एक अस्पताल ले गये जहां जांच करने के उपरान्त डाक्टर ने कहा कि कोई भी चोट नहीं आई है। यह भगवान का चमत्कार है। यह सुन सभी गांववासी खुश हो गये और यह बात पुरे क्षेत्र में फैल गयी। इस अवसर पर अमित शुक्ल, बसंत शुक्ल, विशाल शुक्ल, सुनील शुक्ल, विजय शुक्ल, व्यास शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।