बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत बाकराबाद विकास खण्ड सिरकोनी अभिषेक कुमार की उचित दर दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राशन कार्डधारकों से राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी लिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित कार्डधारकों ने प्रतिमाह निर्धारित मात्रा में निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होना बताया।
विक्रेता के वितरण एवं व्यवहार की कोई शिकायत नहीं पायी गयी। जिलाधिकारी ने उचित दर दुकान पर माह नवम्बर के सापेक्ष राशन का वितरण भी प्रारम्भ कराया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा वृद्धजन सहित सभी आयु वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जा रहा है।
आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन आदि के बारे में भी उपस्थित ग्रामवासियों से पूछा कि उक्त योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं जिस पर ग्रामवासियों ने बताया कि उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर में राशन वितरण 7 से 25 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, जिलापूर्ति अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।