-
गंगा आरती ने बांधा समां, पोखरे पर उमड़ा व्रती महिलाओं का सैलाब
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के घास मंडी चौक स्थित राम जानकी मंदिर बौलिया पोखरे पर छठ पर्व का भव्य आयोजन हुआ। आयोजक महंत धीरज दास बाबा व पुजारी बालक दास ने गंगा आरती करके आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन देवेश चन्द्र जायसवाल ने किया। राजेश चौबे, पूर्वांचल की ख्याति प्राप्त गायिका श्रेयांशी जायसवाल एवं भुवनेश्वर मोदनवाल ने छठी मैया का भजन प्रस्तुत करके मंत्र—मुग्ध कर दिया। महापर्व की संध्या पर अर्घ्य देने महिलाएं उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर चेयरमैन अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह, पिंटू अस्थाना, विकास चौरसिया, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, राजेश चौबे, अनिल मोदनवाल, सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल, रविकांत जायसवाल, कृष्णकांत सोनी, श्रीष मोदनवाल, श्रीष अग्रहरि, दिनेश गांधी, एसआई सुनील कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस के जवान तैनात रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया था।