-
जौनपुर के कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। महाराष्ट्र सामान्य विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सपा ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी द्वारा महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव की ओर से चुनाव आयोग को पार्टी के स्टार प्रचारकों की जो सूची सौंपी है, उसमें जौनपुर की राजनीति में सक्रिय पूर्व मन्त्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र यादव ललई को जगह मिली है। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और प्रचार करते हुए लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय इकाई द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।
स्टार प्रचारकों की सूची जारी होते ही विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समाजवादी पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी ने विधानसभा चुनाव में शाहगंज विधानसभा को गौरवान्वित करते पूर्व मन्त्री शैलेन्द्र यादव को स्टार प्रचारक बनाये जाने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव कमेटी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए बधाई दी है।
बधाई देने वालों में शाहगंज विधानसभा प्रभारी/पूर्व प्रमुख मिथिलेश यादव, खुटहन ब्लाक अध्यक्ष देवमणि यादव, पूर्व प्राचार्य वीरेन्द्र विक्रम यादव, जसीम खान, बीरेन्द्र सिंह, विक्रमाजीत बिन्द, डा. गयासुद्दीन खान, महातिम यादव, रामपाल मौर्य, राजेन्द्र मिश्र, सतीश चन्द्र मौर्य, बबलू पाण्डेय, विजय बहादुर सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, सऊद आलम, पवन पाण्डेय आदि प्रमुख रहे।