-
व्यापारियों को कहीं भी डरने की जरूरत नहीं: मनोज जायसवाल
डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के नवचयनित अध्यक्ष व महामंत्री का बदलापुर के इंदिरा चौक पर व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह ने किया जहां अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि व्यापारी छोटा हो या बड़ा, उसकी स्मिता की सुरक्षा का दायित्व अब मेरा होगा।
उन्हें कहीं भी डरने की जरूरत नहीं है। व्यापारी हरी लाल मोदनवाल ने बताया कि किसी भी सत्ता या सरकार के आने—जाने से व्यापारियों पर कोई असर नहीं होना चाहिए। इसके लिए व्यापारी एकता जरूरी है। इसी क्रम में महामंत्री चन्द्रशेखर मुन्ना निगम ने व्यापारियों के हित में सदैव साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राजेंद्र अग्रहरि, सूरज सेठ, अंकित साहू, राजेश साहू, नागेंद्र निगम, सुशील निगम, कृष्णकांत सिंह, पवन सिंह, मोनू सिंह, मोहित सिंह, विनोद मोदनवाल, हरि लाल मोदनवाल, प्रदीप भोज्यवाल, शनि अग्रहरि, लिटिल अग्रहरि, लल्लू जायसवाल, निलेश मौर्य, सचिन शक्ति, पवन उपाध्यय, पंकज निगम, विशाल जायसवाल, शोभित जायसवाल, सुनील जायसवाल सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।