शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर अच्छी व्यवस्था की। संगठन के पदाधिकारियों ने जहां पानी में बैरियर लगाया था, वहीं अंधेरे को देखते हुये प्रकाश की व्यवस्था भी की थी। साथ ही कण्ट्रोल रूम बनाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे मेले का संचालन किया जा रहा था।
नि:शुल्क चाय एवं दूध का वितरण किया गया तो आयोजन समिति से जुड़े डा. कमलेश निषाद ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया था। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारी एक ड्रेस में पूरे घाट का चक्रमण करते नजर आये।
इस सेवा कार्य में सूरज निषाद, आदित्य चौधरी, अजय नाविक, डा. मुकेश श्रीवास्तव, विकास निषाद, गोविन्द निषाद, राकेश निषाद, संजय कुमार, मनोज ठेकेदार, शनि निषाद, संदीप निषाद, सुरेश सोनकर, रामू निषाद, विवेक निषाद, पुल्लू निषाद, सन्नी जायसवाल, भौकाल मोमोज, भोला यादव, राजू कुमार, बाबू लाल निषाद, राजू निषाद, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगे रहे। कार्यक्रम का संचालन रीतेश जायसवाल एवं प्रदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।