रूपा गोयल
बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा बाल कृष्ण त्रिपाठी ने मण्डल में ऑनलाइन जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक हासिल किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त मण्डलीय अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि यह उपलब्धि समस्त मण्डलीय अधिकारियों की कडी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने अधिकारियों से आशा व्यक्त की है कि इसी प्रकार मण्डल के अधिकारी अपने निरन्तर प्रयास व समर्पण से आगे भी कार्य करते हुए उपलब्धि प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में इसी प्रकार प्राथमिकता पर गुणवत्ता के साथ आगे भी निस्तारण किया जाए।