अब्दुल शाहिद
बहराइच। प्रदेश सरकार की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना धरातल पर फेल हो गई है। जरवल सीएचसी के सामने पीडब्ल्यूडी रोड पर बडे—बडे गड्ढे होने से अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी पड रही हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इन गड्ढों को भरने के बजाय अपनी जेबें भरने से सरकार की सडकों को गड्ढा मुक्त करने की योजना धरातल पर फेल हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद के सामने मुस्फाबाद गांव को जाने के लिए पीडब्ल्यूडी की सडक है।
इस सडक पर सीएचसी मुस्तफाबाद के सामने बडे—बडे गड्ढे बने हुए है। सडकों पर गड्ढे होने से अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को परेशानियां उठानी पडती हैं। अस्पताल के सामने सडक पर बने गड्ढे में पानी भरा होने से सडक गड्ढे में तब्दील हो गई हैं।