गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मार्गदर्शन में लगातार शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी देते हुये जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और आबकारी निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से देशी मदिरा, विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों पर छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि ग्राम दुर्गापुर, अद्दापुर, मानपुर, मकोइया थाना असन्द्रा, ग्राम धनाऊ का पुरवा ग्राम टिकैतगंज, ग्राम रेवढा, विद्यानगर थाना टिकैतनगर, ग्राम मिर्जापुर थाना मोहम्मदपुर ख़ाला में दबिश दी गयी। इस दौरान 3 मुकदमा दर्ज करते हुए लगभग 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
तहसील सिरौलीगौसपुर में उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से तहसील रामसनेही घाट में स्थित देशी शराब, विदेशी शराब व बियर की दुकानों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें दुकानों में संचित स्टॉक पर नियमानुसार क्यू आर कोड, ढक्कन, सील, लेबल तथा टोल फ्री नंबर, रेट लिस्ट लगे होने व पीओएस मशीन द्वारा बिक्री होने का सत्यापन किया जा रहा है।