संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद के बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक अंतर्गत बड़ा खेल सामने आया है जहां नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर सेक्रेटरी शीला यादव ने पंचायत सहायक से अपने खाते में 1 लाख 65 हजार रुपये लिये। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि अंजू सिंह पत्नी राहुल सिंह पंचायत सहायक के पद पर नौहर हुसैनपुर ग्राम पंचायत सिंगठी खालसा में दो वर्ष से कार्यरत है।
अंजू सिंह के पति राहुल सिंह ने विकास खंड बाबा बेलखरनाथ के सेक्रेटरी शीला यादव पर आरोप लगाया कि नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर इनके खाते से 1 लाख 65 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। पीड़ित ने एक और आरोप लगाया कि नौ महीने से मानदेय का भुगतान भी नहीं मिला है।
अब उसका पेमेंट करने के लिए पुनः 30 हजार रुपये का अतिरिक्त मांग कर रही है। सेक्रेटरी द्वारा लगातार पैसे की डिमांड बढ़ता देख पीड़ित ने अपना दर्द मीडिया के सामने बयान किया। मामला विकास खंड बाबा बेलखरनाथ के सिंघठि खालसा ग्रामसभा के ग्राम पंचायत का है। उक्त खबर के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच में अनियमिता पाई गई है, इसलिए ग्राम विकास अधिकारी शीला यादव के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई हैं और आगे की कार्यवाही पर विचार चल रहा है।