मांगों को लेकर विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों का धरना जारी

  • विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग में कार्यरत जिले भर के संविदाकर्मियों का तीसरे दिन भी अनवरत रूप से धरना जारी है। विद्युत कर्मियों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार करके संविदाकर्मियों की छंटनी करके उनको परेशान कर रहे हैं।
जिले में विभागीय अधिकारियों और कंपनियों द्वारा शोषण करने के कारण विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों ने बगावती रुख अपना लिया है। अपने शोषण के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में वे चिलबिला पावर हाऊस पर धरना दें रहें हैं। विद्युतकर्मी तीन दिन से लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है।
उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी के तत्वावधान में धरना दे रहे कर्मियों का आरोप है कि ड्यूटी करने के बाद भी उनको मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जेई, एसडीओ, अधिशाषी अभियंता और वेंडर कंपनी अपने चहेतों की ड्यूटी न करने के बाद भी हाजिरी लगाकर उनके खाते में मानदेय भेजकर अपना हिस्सा लेते हैं। कर्मियों का आरोप है कि सबसे कम्पनी द्वारा भेजे गए लिंक से सत्यापन हो जाने के बाद और डयूटी करने के बाद भी उनको मानदेय नहीं दिया गया है। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का आरोप आसपुर देवसरा विद्युत उपकेंद्र पर कर्मियों द्वारा लगाया गया। आरोप है कि बिना किसी नोटिस दिए ही कार्य करने के बावजूद भी कई सारे कर्मियों की छंटनी कर दी गई है।
इस अवसर पर बिजली कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नंदन ओझा, जिला मंत्री रामसूरत, कमलेश चंद तिवारी, राम प्रकाश तिवारी, राघवेंद्र तिवारी, अब्दुल लतीफ, शैलेंद्र सिंह, अरुण विश्वकर्मा, संदीप सरोज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here