पवन मिश्रा
कौशाम्बी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12) के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है।
द्वितीय चरण के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन 21 नवम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक किया जा सकता हैं।
यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री अश्विनी कुमार ने देते हुए बताया कि जनपद की समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाएं एवं छात्र/छात्राएं अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2025 का इन्तजार किये बिना ऑनलाइन आवेदन एवं फाइनल सबमिशन करना सुनिश्चित करें।