गोविन्द वर्मा
निन्दूरा, बाराबंकी। ब्लॉक क्षेत्र में पिछले सात सालों से तीन पंचायत सचिव एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। हालांकि पिछले साल जिले में स्थानांतरण नीति आई थी लेकिन यहां उसका पालन नहीं किया गया।
जबकि अन्य ब्लॉक में लंबे समय से जमे पंचायत सचिव दूसरे ब्लॉक में स्थानांतरित कर दिए गए। निन्दूरा ब्लॉक में आज भी पंचायत सचिवों पर अधिकारियों की कृपा बनी हुई है। जिसके चलते सचिवों को स्थानांतरित नहीं किया गया है।
विकास खण्ड निन्दूरा मुख्यालय पर सौरभ यादव विभा गुप्ता रेनू पांडे तीन ग्राम पंचायत अधिकारियों का वर्षों से तबादला नहीं हुआ है। जबकि पूर्व में सरकार द्वारा निर्देशित किया गया था कि ग्राम पंचायत अधिकारियों का तबादला तीन वर्ष में होना चाहिए लेकिन अफसरो की कृपा से इन तीन पंचायत सचिवों का निन्दूरा ब्लॉक से मोह नहीं छूट रहा है।
सरकार द्वारा लागू स्थानांतरण नीति के तहत लगातार तीन साल तक एक ही स्थान में तैनात सभी पंचायत सचिवों को हटाया जाना था लेकिन यहां राजनीतिक रसूख और अधिकारियों की कृपा के चलते इस नीति का पालन नहीं किया गया। कुछ पंचायत सचिवों को हटाया भी गया लेकिन वह फिर से संबंधित ब्लॉक में पहुंच गए या फिर उन्होंने राजनीतिक पहुंच के चलते मनमाफिक ब्लॉक में ट्रांसफर करा लिया।
निन्दूरा ब्लॉक क्षेत्र में हालात यह हो गए हैं कि ग्राम पंचायत निधि और प्रधानमंत्री आवास के मामलों में लापरवाही कई बार सामने आई लेकिन इसके बावजूद स्थानांतरण नीति लागू नहीं की गई। अगर इन सचिवों का स्थानांतरण हो जाए तो शायद ग्राम पंचायतों के हालात में कुछ सुधार हो सके।