राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने प्राथमिक विद्यालय भोंए का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय में शिक्षण कार्य सहित अन्य गतिविधियों का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली स्वयं अपने सामने बच्चों से किताब पढ़वाया तथा उपस्थित अध्यापक गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं उन पर विशेष ध्यान देकर उनकी पढ़ाई की स्थिति को ठीक कराएं, विद्यालय की खिड़कियों में जाली लगवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान शौचालय में पानी नहीं आ रहा था कारण पूछने पर बताया गया की मोटर खराब है जिस पर उन्होंने तत्काल मोटर ठीक करने के निर्देश दिए। बच्चों से मध्यान भोजन की जानकारी ली बच्चों द्वारा बताया गया कि आज खाने में तहरी दी गई थी। जिलाधिकारी ने निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को मध्यान्ह भोजन देने के निर्देश दिए।