पवन मिश्रा
कौशाम्बी। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतते पर कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के द्वारा प्राप्त हो रहीं शिकायतों के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जनपद के 11 राजकीय आयुष (आयुर्वेदिक, यूनानी) चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण कराया गया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय यूनानी चिकित्सालय-चायल, सेवढ़ा, करारी, मोहब्बतपुर पइन्सा तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रौजे सैफ खॉ कड़ा एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मर्दानपुर बर्जी सिराथू बन्द पाये गये।
निरीक्षण के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय-तिल्हापुर खुला पाया गया, जहॉ पर डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय उपस्थित पाये गये एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनीता सिंह अर्जित अवकाश पर थीं। दवाओं का स्टाक सही पाया गया एवं साफ-सफाई की स्थिति सामान्य पायी गई।
इसी प्रकार राजकीय आयुर्वेदिक 25 शैया चिकित्सालय भेलखा एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोसमइनाम खुला पाया गया, जिसमें चिकित्सक उपस्थित मिलें, दवाओं का स्टाक एवं साफ-सफाई सही पाया गया। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय पश्चिम शरीरा खुला पाया गया, जिसमें चिकित्सक उपस्थित मिलें। फार्मासिस्ट केवल 03 दिन सोम. बुध. एवं शुक्र आते हैं। दवाओं का रजिस्टर अपडेट न होने से मेडिसिन स्टाक की जानकारी नहीं हो सकीं।
50 बेड आयुष चिकित्सालय सिराथू खुला पाया गया, सिजमें तैनात 07 चिकित्सकों में से 06 उपस्थित मिलें एवं 01 चिकित्सीय अवकाश पर थे। फार्मासिस्ट एवं कुक आकस्मिक अवकाश पर थें तथा दवा कक्ष बंद पाया गया। जिलाधिकारी ने बन्द पाये गये सभी 06 चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें।
इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख सचिव, आयुष विभाग को भी पत्र प्रेषित करने के निर्देश दियें। उन्होंने जनपद के क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी श्री अक्षय लाल के प्रति कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि आपका अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों पर निय़न्त्रण नहीं है।
आपके द्वारा इसका निरन्तर पर्वेक्षण नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय इमरजेन्सी सेवा के अन्तर्गत आते हैं, इनका बन्द पाया जाना नितान्त आपत्तिजनक है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेद यूनानी अधिकारी को कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 02 के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।