शिवमंगल अगहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध जिला आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को आबकारी टीम ने कर्वी कोतवाली अंतर्गत मंदाकिनी नदी के तटवर्ती इलाके में दबिश दी। इस दौरान कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मंदाकिनी नदी के तटवर्ती पर स्थित टिकुरा गांव में दबिश दी।
जहां पर कुल 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान बारह कुंटल लहन और अवैध शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए गए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में मामले दर्ज किए गए है। उन्होंने बताया कि जिला आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधान आबकारी सिपाही धर्मेंद्र कुमार, आबकारी सिपाही शिव सागर, लालचंद्र, सागर, दीपक, दुष्यंत, महिला सिपाही रंजना सिंह, सुमित्रा, शोभा आदि मौजूद रहे।