Jaunpur: फतेहपुर में पत्रकार की निर्मम हत्या व हमीरपुर में पत्रकारों की पिटाई को लेकर महामहिम को भेजा गया ज्ञापन

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा के आह्वान पर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित में मांगों का ज्ञापन शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष तामीर हसन ने बताया कि फतेहपुर स्थित बसौली निवासी पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या कर दी गयी तो तो हमीरपुर जिले में पत्रकारों को सरौला चेयरमैन द्वारा नग्न करके पीटा गया। एक साथी पत्रकार ने बताया कि फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। दूसरी घटना हमीरपुर जिले की है जहां अमित व शैलेंद्र नामक पत्रकार को नग्न करके चेयरमैन सरीला द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।
इतना ही नहीं, पुलिस द्वारा दोनों पत्रकारों पर फर्जी एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा लिख दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इस घटना की निंदा करता है और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि मृतक के परिवार को 500000 की आर्थिक सहायता एवं परिजन को सरकारी नौकरी प्रदान की जाय जिससे मृतक परिवार के परिवार का भरण—पोषण हो सके।
साथ ही लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मजबूत बना रहे। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ आज के दौर में खतरे से खाली नहीं है। पत्रकारों पर आये दिन हमले होते रहते हैं। वजह मात्र यह है कि पत्रकारों द्वारा निरंतर समाज की समस्याओं को विभाग व सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखता है।
उसे जो भी दबाने का प्रयास करेगा, हमारा संगठन उसका विरोध करेगा। परिषद की ओर से राज्यपाल को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन को भेजा गया। जौनपुर इकाई सरकार से मांग करती है कि दोषियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाय एवं सख्त से सख्त सजा दी जाय।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, इम्तियाज अहमद, इज़हार हुसैन, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, राहुल गुप्ता, जिला सचिव अमित तिवारी, असलम खान, तहसील सदर अध्यक्ष विक्रांत सिंह, सुनील सिंह, पंकज प्रजापति, आदि प्रमुख रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here