Jaunpur: बारात में जाते समय रोड रोलर से टकरायी बाइक, दो की हुई मौत, एक घायल

  • मौत की सूचना लगते ही मखमेलपुर में मचा कोहराम

  • सरायख्वाजा क्षेत्र के भैसनी गांव के पास हुई घटना

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव के पास शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक अनियंत्रित बाइक रोड रोलर से टकराने से बाइक पर सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर निवासी विनोद कुमार, कृष्ण कुमार और रोहित एक ही बाइक पर सवार होकर मखमेलपुर निवासी अपने दोस्त सुजीत की शादी में शामिल होने के लिए बारात में ईश्वरी सिंह नवादा गांव जा रहे थे। रात करीब 10 बजे भैंसनी गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विनोद और कृष्णा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। गांव वाले के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के प्रकच्चे उड़ गए थे। मृतक विनोद कुमार (32) वर्ष पुत्र शंकर गौतम जो मखमेलपुर का ही निवासी है। विनोद की पत्नी सरिता का रो—रो कर बुरा हाल है और जिसके तीन बच्चे हैं- ऋषभ, अनुष्का और जानू।

वहीं दूसरे मृतक कृष्णा (24) वर्ष पुत्र लालमन भी मखमेलपुर का ही रहने वाला जिसका परिवार गांव में मजदूरी करता है। कृष्णा की पत्नी का साधना की खबर हो गई है। इनके एक बेटा और एक बेटी है जिसका नाम कार्तिक 1 वर्ष और जाह्नवी 2 वर्ष है। वहीं तीसरे युवक रोहित 24 वर्ष पुत्र चिंताहरण की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here