तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पूरा रामसहाय के एक खेत में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप पहुंच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय पटेल पुत्र ठाकुरदीन पटेल 23 ग्राम रामपुर दान थाना मुंगराबादशाहपुर की संदिग्धावस्था में पुरा रामसहाय में लाश मिली।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से आधार कार्ड मिला जिसके तहत उसके परिजनों को सूचना दी गई।
खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के पास एक महिला तथा एक पुरुष की फोटो भी मिली एवं काले रंग का दानेदार पदार्थ पाया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है।