-
नगर पंचायत के ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहा नाव घाट
बीके सिंह/केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। छठ पूजा जनपद के हर क्षेत्र में बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया और हर जगंह यथासम्भव व्यवस्थाएं भी की गयी थीं परन्तु नगर पंचायत जफराबाद के द्वारा की गई व्यवस्था की हर कोई सराहना कर रहा है।
बता दें कि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र भी घाट के निरीक्षण में आकर यहां की व्यवस्था की तारीफ करके ही गये थे। पूरे छट मेले की अस्थायी कैमरे व ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। साथ ही नगर पंचायत चेयरमैन उम्मे रहिला के निर्देश पर महिलाओं के लिये अस्थाय़ी चेंजिंग रूम और कोई घटना न घटे, उसके लिए दो नाव पर गोताखोर की व्यवस्था भी की गई थी। चप्पे—चप्पे पर स्थानीय पुलिस और नगर पंचायत कर्मचारी मुस्तैद रही।
चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान खुद व्यवस्थाओं को सम्हाले हुए थे। छठ पूजा के एक सप्ताह पूर्व से ही साफ सफाई करवाई गई थी। नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा संख्या को देखते हुए पक्के घाट के अलावा अस्थायी घाट भी बनवाया गया था। नगर पंचायत की तरफ से के लिये सुबह चाय पानी की भी व्यवस्था की गयी थी। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ0 सरफराज खान, ईओ विजय सिंह, थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव, जोगेंद्र निषाद, ओवैस खान, संजय राजभर, रविकांत मोदनवाल, सुदर्शन निषाद, वेद प्रकाश, रिजवान आदि मौजूद रहे।