Jaunpur: छठ पूजा: उगते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर किया प्रणाम

  • सुबह से ही घाटों पर उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़

  • श्रद्धा व भक्ति के साथ आस्था का महापर्व हुआ सम्पन्न

अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। जनपद में आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा व भक्ति के साथ शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। इसी कड़ी में क्षेत्र के कोइलारी बाजार के गोरया बाबा मंदिर के पास पोखरे में डाला छठ पर्व का भव्य आयोजन किया गया जहां व्रती महिलाओं के साथ आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पोखरे पर सुबह से ही मनोहारी, अदभुत, आलौकिक व उत्साह पूर्ण दृश्य की छटा छायी रही।
व्रती महिलाएं स्वच्छ परिधानों में मंगल गीत गाते हुए सूप, दौरी, रक्षा, कपूर, दीप बत्ती, मिष्ठान, फल आदि पूजा की सामग्री लेकर वहां पहुंचकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और पुत्र व पति के दीर्घायु होने तथा परिवार की संपन्नता के लिए कामना किया। महिलाओं ने छठी मइया का जमकर गीत गाया। भगवान भास्कर की प्रतिमा का पूजन अर्चन का कार्य सम्पंन हुआ।
विदित हो कि गुरुवार की शाम व्रती महिलाएं पानी में खड़ी होकर संध्या अर्ध्य अर्पित कर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की थीं। फलस्वरूप शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर प्रणाम किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रही। इस अवसर पर समाजसेवी सूरज सिंह, विक्की सिंह, शशिकांत उर्फ गोलू, राहुल, रिशु, रमेश, पत्रकार पृथ्वीराज, प्रवीण कुमार सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here