Jaunpur: चाइनीज मांझा की बिक्री को पूर्णतया प्रतिबन्धित करने के लिये आगे आयें लोग: विवेक सिंह

  • भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के लिये नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह से मिलकर उनको एक पत्रक दिया।
इस मौके पर संगठन के मुखिया विवेक सिंह ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चाइनीज मांझा पूरे देश में प्रतिबंधित है लेकिन यह जौनपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जा रहा है और जानलेवा चाइनीज़ मांझा से आये दिन जनपद वासी रास्ते में आते-जाते भयानक रूप से घायल होकर गिर जा रहे हैं।
जैसा कि कुछ माह पूर्व भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने बड़े पतंग व्यवसाइयों को लेकर प्रशासन के साथ बैठक करके संकल्प लिया कि अब न चाइनीज मांझा बचेंगे और न ही बिकने देंगे लेकिन कुछ दिनों से कुछ नये लोग बनारस, कानपुर जैसे शहरों से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा लाकर चोरी—छिपे बेच रहे हैं। अब आने वाले महीना में पतंग का सीजन शुरू हो रहा है। मकर संक्रांति इसका प्रमुख त्योहार होता है। इस दौरान तमाम लोग लालच में आकर इसको बेचने का काम करेंगे।
श्री सिंह ने भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिला प्रशासन से मांग किया कि आम जनमानस की जानमाल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये घातक और जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री को पूरे जनपद में प्रतिबंधित करने का कष्ट करें जिससे पूरे जनपद में अप्रिय प्राणघातक दुर्घटना पर विराम लग सके।
इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह ने ज्ञापन लेते हुये व्यापारियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि हम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस पर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जो भी लोग इस तरह का अवैध कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुये कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह, प्रदीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मो. दानिश, जिला युवा ईकाई के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री अमिताश गुप्ता, नगर युवा इकाई के अध्यक्ष अमित जायसवाल, महामंत्री योगेश साहू, नगर संगठन मंत्री अजीत सोनकर, निर्भय चन्द्र केडिया, राकेश जायसवाल, रूपेश कुमार, मो. आकिब, सलीम मंसूरी, मोना इश्तेयाक, गुलाब पतंग वाले, अमीरुल्लाहल, तारिक बब्लू सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here