डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार से पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र बुढ़ूपुर निवासी संदीप व दीपक पुत्र मुन्नी लाल हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष रीतेश द्विवेदी के निर्देशन में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विजयशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल लालधर यादव व कांस्टेबल विजय प्रताप के साथ दोनों आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्त दुकानदार है। बीते बुधवार की शाम स्थानीय ग्राहक हेमन्त कुमार द्वारा पकौड़ी मांगने पर उसके ऊपर गरम तेल फेंक दिया था और विरोध करने पर दोनों भाई मिलकर हेमन्त की पिटाई कर उसे घायल कर दिये। मामले में आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 118(1), 118(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया।