Home JAUNPUR Jaunpur: प्रधान का आरोप: बिना कमीशन दिये सचिव कार्य नहीं होने देते
-
अग्रिम कमीशन के चक्कर में 8 माह से रूका है गांव का विकास कार्य
-
सचिव के खिलाफ ऐसी कोई लिखित शिकायती नहीं मिली है: बीडीओ
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम थानागद्दी के प्रधान रमाकान्त मौर्य ने गांव के विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए ग्राम सचिव सौरभ दूबे के खिलाफ मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा है। प्रधान का कहना है कि सचिव ने विकास कार्यों के लिए अग्रिम कमीशन की मांग करने के साथ ही गांव के कार्यों में अड़चन डाल रहा है।
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि सचिव सौरभ दूबे खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार के संरक्षण में काम कर रहे हैं और बिना कमीशन दिए कार्य नहीं होने देते। सचिव ने डोंगल अपने कब्जे में ले लिया है जिसके कारण ग्राम निधि के 60 लाख रुपये का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
ग्राम प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि खण्ड विकास अधिकारी ने इस मामले में हस्तक्षेप करने के बजाय कहा कि सभी प्रधान कमीशन देते हैं तो उन्हें भी देना चाहिए। इस मामले पर सचिव सौरभ यादव का पक्ष लेने के लिए उनसे संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
वहीं ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री, ग्राम विकास मंत्री, जिला प्रभारी मंत्री और पंचायती राज्यमंत्री से सचिव के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगाया है। वहीं इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। सचिव के खिलाफ ऐसी कोई लिखित शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा मुझे नहीं मिली है। रही बात विकास की तो गांव की विकास ग्राम प्रधान व सचिव को करना है। अब वह क्यों नहीं कर रहे हैं, उनसे पूछे।