विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में संचालित सहकारी इंटर कालेज मिहरावां में तीन दिवसीय स्काउट शिविर का समापन वृहद कार्यक्रम द्वारा हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त समोदपुर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. रंजीत सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी डिग्री एवं इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजीव सिंह ने किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष डॉ जंग बहादुर सिंह, सहायक स्काउट कमिश्नर डा. जय प्रकाश सिंह बाबा, जिला सचिव डॉ अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव, बयालसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुख्यालय आयुक्त स्काउट डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ प्रमोद सिंह अध्यक्ष सहकारी पीजी कालेज, डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष सहकारी इंटर कॉलेज, कमलेश राय उप प्रबंधक सहकारी इंटर कॉलेज, माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अवधेश सिंह, दिनेश सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।
लगभग 1200 छात्र-छात्राओं ने स्काउट और गाइड के रूप में प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसके पहले स्काउट गाइड प्रशिक्षण द्वारा बहुत ही आकर्षक शिविर और झांकी प्रस्तुत की गई जिसका निरीक्षण विद्यालय की निरीक्षण टीम द्वारा किया गया।
जनपद से 10 स्काउट प्रशिक्षण प्रदाताओं, राकेश मिश्रा डीओसी, अम्बुज सिंह ट्रेनिंग काउंसलर अम्बुज सिंह, ज्ञानचंद्र चौहान, नितेश प्रजापति, रोहित विश्वकर्मा, निसार अहमद, शिक्षा सिंह, खुशबू मौर्या ने लगातार 3 दिन तक छात्र—छात्रों को प्रशिक्षण दिया। विद्यालय के स्काउट अध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।