-
भोर से ही गोमती नदी में खड़े होकर सूर्योदय तक करती रहीं प्रार्थना
-
प्रशासन की रही चाक—चौबन्द व्यवस्था, टीम संग मुस्तैद रहे थाना प्रभारी
रमेश यादव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नाव घाट आदि गंगा गोमती नदी तट पर छठ पूजा की तैयारी जिस प्रकार हुई थी, उसे देखकर ऐसा लगता था कि मानो आकाश के सारे तारे उतरकर जमीन पर आ गये हों।
छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत जफराबाद अध्यक्ष डा. सरफराज माताओं—बहनों के लिए पूजा में काफी योगदान के साथ नाव घाट जफराबाद पूजा स्थल पर जो व्यवस्था की थी, वह बहुत ही काबिले तारीफ थी। हर वर्ष की बात इस वर्ष छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत जफराबाद अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. सरफराज खान काफी सक्रिय दिखाई दिये।
वहीं पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन भी बड़ी मुस्तैदी से पूजा को सकुशल संपन्न कराने में काफी भूमिका निभाई। गुरूवार शाम से लेकर शुक्रवार की सुबह तक थानाध्यक्ष जफराबाद जय प्रकाश यादव अपने सहयोगियों के साथ व्रती महिलाओं सहित अन्य को किसी प्रकार की कोई व्यवधान न उत्पन्न हो, उसको लेकर थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव अपने हमराहियों के साथ मुश्तैद दिखे।
पूजा अस्थल नाव घाट से लेकर पुल उस पार तक फ्लैग मार्च करते नजर आये। साथ ही उनके मातहत निर्देश का पालन करते हुए यूपी 112 भ्रमण करते नजर आये। पूजा देखने आये सभी लोगों पर पैनी नजर रखी गयी जिसे कोई किसी के साथ बुरा व्यवहार न कर सके।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. सरफराज खान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, अपने सभासदों के साथ स्वयं डटे रहे। सभी नदी किनारे से लेकर आस—पास पूजा को कुशल संपन्न कराने में लगे रहे। नाव घाट से लेकर पुल के इस पार से उस पार तक रोशनी की भव्य व्यवस्था की गई थी। दूधिया रोशनी को देखते ही ऐसा लगता था कि मानो आकाश के सभी तारे उतरकर नाव घाट पर उतर गये हैं।