पंकज बिन्द महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लोहिंदा चौराहे पर शुक्रवार बीती रात बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी 38 वर्षीय मो सलीम अंसारी पुत्र अब्दुल बाइक से लालगंज प्रतापगढ़ जा रहे था।
लोहिंदा चौराहे के पास पहुचा ही था। सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचकर अस्पताल ले गये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत की पत्नी और 4 बच्चे हैं जिनका रोकर बुरा हाल है। मृत युवक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।