मैजापुर में एफडीआर टेक्नोलॉजी से बनी सड़क को एल एण्ड टी ने बीच से खोदा, ग्रामीणों में रोष

मुसैब अख्तर
कटरा बाजार, गोण्डा। वैसे तो एल एंड टी कंपनी अपने कामों को लेकर चर्चा में बनी ही रहती है, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत मैज़ापुर की। मैज़ापुर में इन दिनों एलएंडटी के द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। अभी हाल ही में एफडीआर टेक्नोलॉजी के द्वारा सर्वांगपुर से मुहम्मदपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण किया गया है।
ग्रामीणों को ये सौगात काफी लंबे अर्से बाद मिली है, जिससे उनमें खुशी का माहौल है। लेकिन एलएंडटी कंपनी के द्वारा सर्वांगपुर मैज़ापुर के बॉर्डर के पास पाइपलाइन बिछाने के चलते बीच सड़क को खोदा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है। वहीं जब इस संबंध में एलएंडटी के इंजीनियर अनिरबन सन्यासी से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मरम्मत करवा दी जाएगी।
जबकि एलएंडटी के द्वारा जिन सड़कों को खोदा गया है उनकी मरम्मत नही हो सकी है जिससे लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के जेई अमरेंद्र प्रजापति से जब बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मै जांच करवाता हूँ। ऐसे में सवाल ये उठता है आखिर इन खोदे गए गड्ढे से होने वाली दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here