Home UTTAR-PRADESH महाराजा कालेज के पूर्व छात्रों का दीपावली मिलन समारोह 10 नवम्बर को
जयपुर। महाराजा कालेज के पूर्व छात्रों का महाराजा दिवाली मिलन समारोह 10 नवंबर दिन रविवार को होने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ अरविंद जायसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम महाराजा कॉलेज एल्यूमिनी एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष दिवाली के बाद आयोजित किया जाता रहा है।
कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ नवीन शर्मा एवं डॉ रविंद्र खत्री ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के पूर्व छात्र आ रहे हैं जो वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता, डॉक्टर, भारतीय सेना, पुलिस अधिकारी, सरकारी अधिकारी, आईटी एक्सपर्ट, प्रोफेसर एवं बिजनेस में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम निर्माण नगर स्थित हेरिटेज होटल “कुरर्की हाउस” में होगा जो शाम 5 बजे से 10 तक होगा। इसमें सभी पूर्व महाराजा के छात्रों का राजस्थानी तरीके से स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा।