प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। धनघटा थाना अंतर्गत छठ पर्व पर जगह-जगह नि:शुल्क स्टार लगाकर छठ व्रती महिलाओं के साथ आए हुए सभी ग्रामीण एवं सदस्यो को चाय पिलाकर सेवा किया। औरा गाड़ छठ घाट पर खुद उज्जवल फाउण्डेशन के प्रबन्धक प्रभुनाथ यादव मौजूद रहे। श्री यादव ने बताया कि उज्जवल फाउण्डेशन धार्मिक कार्य व गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
जब भी कहीं किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी की जानकारी मिलती है तो निःसंकोच उज्जवल फाउडेशन के प्रबंधक प्रभुनाथ यादव हमेशा उनकी सेवा के लिए 24 घंटे मौजूद रहते हैं। वहीं उज्जवल फाउण्डेशन की तरफ से छठ पर्व पर गांव गांव छठ घाटों पर इस तरह का स्टॉल लगाकर सेवा करने का कार्य हर साल करता है और करता रहेगा।
प्रभुनाथ यादव ने कहा कि किसी भी तरीके का उत्सव हो या धार्मिक कार्य जब भी क्षेत्र की जनता हमें याद करेगी और सूचना देगी मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद करने का प्रयास करता हूं और करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने परेशानियां देखी है कितनी भयानक होती है। परेशान लोगों से लोग पीछा छुड़ा कर भागते हैं कहीं कुछ देना न पड़ें।
इन्हीं परेशानियों को देखकर मन में सवाल आया कि कभी भगवान भास्कर ने उस लायक बनाया तो हमेशा गरीबों, मजलूमों और सामाजिक कार्य में हमेशा इनके साथ खड़ा रहने का प्रयास करता रहूंगा। मानवसेवा ही भगवान की सेवा होती है। उज्जवल फाउण्डेशन के प्रबन्धक के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।