गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन विगत 29 अक्टूबर को जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवेदकों से आपत्तियों प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 28 नवम्बर निर्धारित है।
आयोग द्वारा आवेदकों की सुविधा हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी तिथियाॅ 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर और 24 नवम्बर निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि इन तिथियों में आवेदक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थिति होकर निर्वाचक नामावली का निःशुल्क परीक्षण करने के पश्चात उसमें अंकित नामों में त्रुटियों से सम्बन्धित कार्यवाही करा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे पात्र नागरिक, जो 01-01-2025 को 18 वर्ष के हो रहे या पूर्ण कर चुकें हो वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने हेतु प्ररूप-6 भरकर, निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम हटाने के प्रस्ताव के लिए फार्म-7, विद्यमान निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों के सुधार, स्थानान्तरण हेतु फार्म-8 भरकर मतदान केन्द्र तथा बूथ लेविल आफिसर को प्राप्त करा सकते हैं।