-
कांशीराम कॉलोनी के पास चल रहा नियमों की अनदेखी कर जीवन हॉस्पिटल, विभाग बना मौन!
विशाल रस्तोगी
सीतापुर। जनपद में अनगिनत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के क्षेत्र में फर्जी-अवैध,मानक विहीन हॉस्पिटल क्लीनिक संचालित हैं परंतु स्वास्थ्य महकमा इन पर कार्यवाही करने में अक्षम दिखाई दे रहा है जिसका कारण क्या हो सकता है यह सवाल बना हुआ है। बताते चलें कि इन दिनों जनपद की गलियों में खूब बातें हो रही है। सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिली डॉक्टर नसीम गाजी फर्जी तरीके से कांशीराम कॉलोनी में के पास संचालित कर रहे है।
जीवन हॉस्पिटल की कि यहां पर पट्टियां तो बहुत सी कैलेंडर की तरीके से डॉक्टरों की चिपकी हुई है लेकिन हकीकत में अगर पड़ताल की जाए तो वहां पर उसे नाम का कोई डॉक्टर नहीं बैठ रहा तो वहीं मानकों की बात की जाए तो चर्चा हो रही है कि हॉस्पिटल रजिस्टर्ड ही नहीं है क्या गैर रजिस्टर्ड है फिलहाल जांच का विषय है तो वही यह भी बातें हो रही है कि अस्पताल में जो पैरा मेडिकल स्टाफ है वह भी आधारहीन है।
अगर यह सब होते हुए भी मानकों को तक पर रखकर यह अस्पताल खुलेआम धड़ल्ले से शहर की काशीराम कॉलोनी के पास मुलायम नगर मोहल्ला में चल रहा है तो आखिर गलती किसकी? स्वास्थ्य विभाग क्या पैसों की बदौलत नहीं कर रहा है इस अस्पताल पर सटीक कार्यवाही क्या इसको मान लेना गलत होगा या सही।
फिलहाल तो अभी तक जिस तरीके से यह अस्पताल चल रहा है उसे तो यही बातें हो रही हैं कि कुछ ना कुछ तो है जो स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से इतना बड़ा हॉस्पिटल चर्चा में आने के बावजूद और समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रहा है लेकिन उसके बावजूद भी कार्यवाही से दूर है, क्यों? क्या यह माना जा सकता है कि शहर की वह भी जनपद सीतापुर के समीप होते हुए भी कार्यवाही नहीं हो पाना सोचने और समझने की अपने आप में हैरानी पैदा करता है कि कहीं ना कहीं कुछ जरूर है जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्ताधर्ताओं की मिली भगत से यह सब चल रहा है क्या विभाग जीतेगा और जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले इस जीवन हॉस्पिटल पर कार्यवाही होगी फिलहाल अभी तो यह सवाल है विभाग की कार्यवाही ही तय करेगी कि आखिर कब तक चलते रहेंगे नियमों को ताक पर रखकर जीवन हॉस्पिटल जैसे अस्पताल?