एम. अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा सन्तोष कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह आदि अधि. गण की उपस्थिति में प्रभारी यातायात मो. शमीम द्वारा कस्बा भिनगा स्थिति केन्द्रीय विद्यालय में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समस्त अधिकारीगण द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी गयी।
इसके साथ ही जनपद में मनाये जा रहे यातायात माह के बारे में भी अवगत कराया गया। सभी छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात यातायात प्रभारी द्वारा जनपद के मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही भी किया गया।