उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने की छठ मईया की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले घाटों मे सरयू नदी, कुवानो नदी, कठिनईया नदी, के विभिन्न घाटों समेत गांव गांव स्थित प्रमुख ताल पोखरों के घाटों पर छठ मईयां की पूजा अर्चना के लिए उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़ पोखरों के घाटों पर शुक्रवार की सुबह को छठ् मईया की पूजा शुरू करने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ गाजे बाजे के साथ पहुंच गयी। इस दौरान घाटो पर पहुंची व्रती महिलाओं ने निर्जल व्रत रखते हुए उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ् मईयां की पूजा अर्चना की।
भगवान भास्कर से अपनी मुराद पूर्ण करने का आशीर्वाद लिया। घोरांग गांव में छठ व्रती महिलाओं के लिए दिनरात एक कर प्रधान प्रतिनिधि संजय बहादुरसिंह राठौड़ ने बखूबी इंतजाम के साथ विधायक गणेश चंद चौहान उपस्थित रहें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक गायक विंध्याचल आजाद अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। घोरांग गांव का अमृत सरोवर को देखकर लोगो को छीर सागर की अनुभूति होती है। लोगो ने कहा कि शायद पूरे प्रदेश में ऐसा अमृत सरोवर नहीं होगा।
इसके लिए प्रधान जया सिंह और उनके प्रतिनिधि संजय बहादुरसिंह राठौड़ को जाता है। शुक्रवार की भोर से ही व्रती महिलाए छठ् मईया की पूजा अर्चना शुरू करने में उपयोग होने वाले सभी जरूरी सामानों को लेकर नजदकी नदियों एव ताल पोखरों के घाटों पर पहुंचने के लिए अपने अपने घरों से घाट पर पहुंची। सुबह करीब तीन बजे नदियों एवं ताल पोखरों के घाटों पर ब्रती महिलाओं की भारी भीड़ नाचते गाते गाजे बाजे के साथ पहुंच गयी।
इसके अलावा सरयू नदी के विड़हरघाट, कुआनों नदी के मुखलिसपुर, कटार मिश्र, महेसरपुर, केकरहा मोलनापुर, इटौवा, घोरांग, शनिचरा बाजार, हैंसर बाजार आदि स्थानों पर बनाए गए अमृत सरोवरों के घाटों पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ् मईयां की पूजा अर्चना की। इस दौरान घाटों पर पहुंची व्रती महिलाओं के भीतर छठ् पर्व के उत्साह का नजारा देखने लायक रहा।
प्रशासन द्वारा भी इस मौके पर नदी से लेकर ताल पोखरों के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। सभी घाटों पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई थी। जगह जगह घाटों पर महिला पुलिसकर्मी वर्दी और सादे में भी तैनात किए गए थे।
सरयू नदी के विड़हरघाट पर व्रती महिलाओं की सुरक्षा के लिए नदी की धारा के बीच जलपुलिस की भी तैनाती की गई थी। एसडीएम धनघटा अरूण कुमार वर्मा, सीओ धनघटा अजय सिंह, तहसीलदार योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार तथा थानाध्यक्ष महुली हरेश तिवारी समेत दोनों थानान्तर्गत संचालित पुलिस चौकियों के प्रभारी उपनिरीक्षक भी हमराही पुलिस कर्मियों के साथ अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर भ्रमण करते हुए लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने में जुटे रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here