कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। सथानीय नगर के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा कस्बे के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष, विभाग संयोजक, बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा श्रीराम मंदिर कर सेवक के जिला संयोजक रामशंकर वर्मा (बाबू ज़ी) की तृतीय पुण्यतिथि पर ब्लाक सभागार में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संचालक एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा ने बाबू ज़ी के बारे में कहा कि आज नगर में विकास की जो बुनियाद दिखाई पड़ रही।
वह बाबू ज़ी के कार्यकाल की देन हैं। भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा अवस्थी ने बताया कि नगर ही नहीं, वरन पार्टी के प्रत्येक पुराने कार्यकर्ताओं सहित समाज से जुड़े व्यक्ति के बीच रामशंकर जी पहुंचने का कार्य जरूर करते रहे।
इस अवसर पर सत्येंद्र प्रताप सिंह, अवधेश मिश्रा, प्रेम मिश्रा, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, मातादीन पासी, सुधा अवस्थी, सूर्य प्रकाश वर्मा, राघवेंद्र सिंह, शिवशंकर शुक्ला, रिंकू जायसवाल, अमित प्रकाश वर्मा, कंचन वर्मा, संदीप वैश्य, मन्शा राम सिंह, बरखंडी प्रताप सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, दिनेश अवस्थी, किशन कसेरा, संतोष मौर्य, राम प्रकाश गौतम, पंकज श्रीवास्तव, नंद कुमार वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।