यातायात नियमों को जानना एवं जागरूकता लाना हर पुरूष—महिला की जिम्मेदारी: डीसीपी
जितेन्द्र सिंह चौधरी/धर्मेन्द्र यादव फूलपुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के फूलपुर बाजार में अभ्युदय सेवा समिति द्वारा एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में डीसीपी प्रमोद कुमार और फूलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।समिति द्वारा नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में अभ्युदय सेवा समिति ने एक दर्जन लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किया।
समिति के संरक्षक दिलीप दुबे ने कहा, “हमारा उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है।” बताते चलें कि डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मानव जीवन बहुत अमूल्य है, इसलिए हर पुरुष एवं महिला की जिम्मेदारी बनती है कि यातायात के नियमों को जनाना एवं जागरूक करना जिससे दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।
इस दौरान बिना हेलमेट यात्रा करने वाले करीब एक दर्जन लोगों का चालान काटा गया। यह कार्रवाई यातायात नियमों का पालन करने में लोगों को जागरूक करने के लिए की गई। इस अवसर पर अभ्युदय सेवा समिति के दिलीप दुबे, सुनील पाल, अमिताभ दुबे, डायरेक्टर अनुराग सिंह, एडवोकेट अनुपम सिंह, विशाल गुप्ता, सतीश सिंह, जेपी पटेल सहित समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान समिति ने एसपी सीटी को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।