समाधान दिवस पर दिखी एडीएम की तत्परता, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। थाना समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने अपने कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील प्रशासनिक रुख का परिचय देते हुए धान मंडी बहादुरपुर स्थित जायस मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ धन क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।
साथ ही ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। अपर जिला अधिकारी गुप्ता ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों की सभी शिकायतों का तत्काल और प्रभावी निवारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा, “प्रशासन का प्रथम दायित्व है कि जनसमस्याओं का शीघ्रता से निराकरण किया जाय, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।” श्री गुप्ता के इस संवेदनशील और सक्रिय दृष्टिकोण से ग्रामीणों के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास और संतोष का वातावरण उत्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के कई ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपर जिला अधिकारी की जनहितैषी पहल की सराहना की। ग्रामीणों ने माना कि यह प्रशासनिक कार्यशैली एक प्रेरणादायक कदम है जो क्षेत्र के विकास और जनहित के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाएगा।
अमेठी की जनता ने इस प्रकार की त्वरित जनसुनवाई व्यवस्था को सराहा और इसे प्रशासनिक संवेदनशीलता का प्रतीक माना। श्री अर्पित गुप्ता का यह कदम न केवल उनकी कार्यकुशलता को दर्शाता है, बल्कि जनसेवा में उनकी आत्मीयता और दायित्वबोध को भी प्रकट करता है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here