डीएम—एसपी ने थाना समाधान दिवस पर कोतवाली देहात में सुनीं जनसमस्याएं

  • डीएम ने राजस्व कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर लेखपाल को लगायी फटकार

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस पर थाना कोतवाली देहात में पहुॅचकर दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से समाधान करायें। थाना समाधान दिवस में कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया।
थाना समाधान दिवस पर लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद यह प्रकरण सामने आया कि लेखपाल पुष्पा सिंह द्वारा राजस्व कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल पुष्पा सिंह को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
शिकायतकर्ता राजकुमार सिंह निवासी मेदनवा बनवीर कांक्ष ने शिकायत किया कि प्रार्थी के पड़ोसी चन्दन सिंह, नन्हू सिंह, नानबाबू सिंह प्रार्थी की आबादी के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर एवं एसओ कोतवाली देहात को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शिकायत का निस्तारण करायें। शिकायतकर्ता हरिशंकर सरोज निवासी पूरेमुस्तफा खां (पठान का पुरवा) ने शिकायत किया कि प्रार्थी 1/3 का हिस्सेदार है व विपक्षी नफीस का 1 हिस्सा है।
विपक्षी धोखे से 1/2 का हिस्सेदार हो गया है। प्रार्थी को न कोई नोटिस मिली व कोई सम्मन मिला। विपक्षी एक तरफा मुकदमा कर डिग्री ले लिया। प्रार्थी को जब पता चला तो प्रार्थी मुकदमा कर स्थगन आदेश करा दिया। प्रार्थी अपने हिस्से पर काबिज है। प्रार्थी दीवानी में मुकदमा दायर कर दिया है जिसमें 19.12.2024 को पेशी है।
इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ कोतवाली देहात को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर राजस्व सम्बन्धित प्रकरणों का बिना किसी पक्षपात के शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करायें।
इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये, उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें।
इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाय। जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का शत् प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण किया जाय। किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाय और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाय।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस थाने में आये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। इस अवसर पर तहसीलदार सदर सुप्रिया चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here