दीपक कुमार मुगलसराय, चन्दौली। कंपोजिट विद्यालय अमोघपुर और प्राथमिक विद्यालय कूड़कला में शैक्षिक निरीक्षण संपन्न हुआ। निरीक्षण में डायट प्राचार्य विकायल भारती एवं (LLF) से DAC नीरज पांडेय ने विद्यालय का अवलोकन किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा एक, दो, और तीन के बच्चों के सीखने के स्तर की समीक्षा करना और शिक्षकों द्वारा अपनाए जा रहे शिक्षण विधियों का मूल्यांकन करना था।
इस दौरान श्री भारती ने बच्चों की कार्य पुस्तिकाओं की गहन जांच की। यह देखा गया कि शिक्षक बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए विविध शिक्षण गतिविधियों का उपयोग कर रहे हैं। शिक्षक संदर्शिका, प्रिंट रिच सामग्री, गणित किट आदि का उपयोग कर कक्षा में बच्चों को प्रभावी तरीके से शिक्षित किया जा रहा है।
इसके अलावा 19 महत्वपूर्ण पैरामीटर्स के तहत विद्यालय की गुणवत्ता और सुविधाओं का भी आकलन किया गया। दोनों विद्यालयों में यह पाया गया कि सभी पैरामीटर्स का समुचित अनुपालन हो रहा है और बच्चों के सीखने के स्तर में निरंतर सुधार परिलक्षित हो रहा है। प्रधानाध्यापक सुनील सिंह एवं सहायक अध्यापक इरफान ने आश्वासन दिया कि विद्यालय में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी और दिसंबर 2024 तक विद्यालय को ‘निपुण विद्यालय’ के मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा।