शटर तोड़कर आभूषण की दुकान से लाखों की चोरी

उग्रसेन सिंह
गाज़ीपुर। जखनिया कस्बे में स्थित राज अलंकार मंदिर की आभूषण से शुक्रवार की रात चोरों ने सारे गहने साफ कर दिये जिसकी जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पुलिसिया छानबीन शुरू हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में अजीत वर्मा बल्लू सेठ की आभूषण की दुकान एचडीएफसी बैंक के ठीक सामने है जहां शुक्रवार की रात चोरों ने सटर तोड़कर अंदर रखे 10 लाख रुपए से ज्यादा के गहने चोरी कर लिये। सुबह टूटा शटर देख लोगों ने व्यवसायी को सूचना दी। कस्बे में चोरी की बात सुन सभी व्यापारी इकट्ठा हो गये। व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने चोरी की सूचना एसपी सिटी ज्ञानेंद्र को दी।
चोरी की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक भुड़कुडा तारावती यादव व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा बलराम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिये। साथ ही अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किये। व्यापारियों का कहना है कि जहां चोरी हुई है, ठीक उसके सामने एचडीएफसी बैंक यूनियन बैंक है, फिर भी हौसला बुलंद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। यह पुलिस की निष्क्रियता है।
अगर पुलिस गस्त करती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। इस चोरी की घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

 

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here