विश्व उर्दू दिवस पर अपने क्षेत्रों में बुलंदियों पर पहुंचने वाले 30 लोग किये गये सम्मानित

मुकेश तिवारी
झांसी। विश्व उर्दू दिवस पर “उर्दू भाषा और हमारी जिम्मेदारी” विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह हुआ। यह कार्यक्रम झांसी दुर्ग के समीप स्थित राजकीय संग्रहालय में हुआ जिसके मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ मुहम्मद नईम स. आचार्य (बुवि झाँसी), प्रो शहनाज अयुब निदेशक (बीआईईटी) झाँसी उपस्थित रहे।
अतिथियों के आगमन पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया जिसके बाद अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम का प्रारंभ शिक्षिकाओं ने कौमी तराना “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” गीत प्रस्तुत कर किया। विश्व उर्दू दिवस पर प्रवक्ताओं द्वारा उर्दू भाषा की महत्वता पर प्रकाश डाला गया।
विशेष रूप से डॉ. मो आफताब आलम (वेलफेयर ऑफिसर मेल, झाँसी), परवीन खान (सदस्य/मजिस्ट्रेट सीडब्ल्यूसी झाँसी), आसिफ नियाजी, पंकज सक्सेना (महामंत्री पत्रकार भवन) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू भाषा की भाषा की अलीम अहमद खान ने किया। समारोह के क्रम में पत्रकारिता, समाजसेवा, कला व शिक्षा क्षेत्र के कुल 30 व्यक्तित्वों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फारुख खान ने किया एवं आभार मोहम्मद आबिद खान ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोहम्मद आबिद खान, मो. फारूक खान एडवोकेट कार्यक्रम संयोजक, शकील खान, शाकिर खान, राजेश चौरसिया एड., जावेद असलम, सैय्यद तारिक अली, अनीसा परवीन, मो. आजम, सागर कादरी, हाजी दानिश, अब्दुल रफीक, पार्षद अब्दुल जाबिर, सैयद हसीन अहमद, मो शाहिद शफी, शाकिर, अब्दुल जाबिर, कदीम अहमद खान, अशरफ, नदीम अली हाशमी, मो. वसीम शफी, मो. इमरान शफी, धर्मेन्द्र साहू, संघर्ष सेवा समिति के सुशांत गुप्ता, राजू सेन, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, कमल मेहता, देवेंद्र सेन आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here