विधिक सेवा दिवस पर प्रभातफेरी व विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अंकित सक्सेना
बदायूं। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को विधिक सेवा दिवस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन हुआ।
विभिन्न विधालयों के अध्यापकों व विधार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभातफेरी का शुभारम्भ अपर जिला एवं स़त्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने किया जो बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रस्थान कर पुलिस लाइन, जिला न्यायालय, लावेला चैक से होते हुए श्री कृष्णा इन्टर कालेज बदायूं पर समाप्त हुई।
इसी क्रम में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन श्री कृष्णा इन्टर काॅलेज बदायूं तथा जनपद की समस्त तहसीलों तथा विभिन्न स्थानों पर हआ। शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला प्राधिकरण शिव कुमारी की अध्यक्षता में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में असिस्टेंट एल0ए0डी0सी0 जिला प्राधिकरण कशिश सक्सैना ने निःशुल्क विधिक सहायता, 3 नये बीएनएस कानूनों के बारे एवं जेल विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 परवेश कुमार ने उपस्थित छात्रों को विधिक जानकारी के साथ शिक्षा कें क्षे़़त्र में उत्कृष्ट योगदान करने की अपील की।
इसी क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी रवि दिवाकर ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उपरोक्त के क्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला प्राधिकरण शिव कुमारी ने बताया कि सभी आम नागरिकों के लिये उचित और निष्पक्ष न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने तथा गरीबों और महिलाओं को निःशुल्क न्याय हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि विधिक क्षेत्र के दायरे से बाहर भी यदि किसी गरीब कमजोर व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है अथवा सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसके लिए भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं एवं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों व जनमानस से अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग कम मात्रा में करने की अपील की गयी, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकें।
इसके अतिरिक्त अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला प्राधिकरण शिव कुमारी ने विधिक सेवा दिवस पर सर्वश्रेष्ठ पराविधिक स्वयंसेवक रीना सैनी व डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी. सत्यवीर सिंह को प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार जगत निरंकार सिंह, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक मंजीत जायसवाल, कनिष्ठ सहायक राजेश शर्मा, चीफ एल.ए.डी.सी. बृहमानन्दन गौतम, डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी. सत्यवीर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बाल कल्याण विभाग भंवर पाल सिंह, प्रधानाचार्य कृष्णा इन्टर कालेज डा0 संदीप भारती सहित तमाम अध्यापक, कर्मचारीगण, पराविधिक, स्वयंसेवकगण आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here