स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता छात्र को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

जितेन्द्र सिंह चौधरी
रोहनिया, वाराणसी। 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ा लालपुर चांदमारी में जगतपुर इंटर कॉलेज जगतपुर के छात्र विकास कुमार ने 1500 मीटर में स्वर्ण पदक एवं 3000 मीटर में रजत पदक प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की की।
विकास कुमार एनसीसी का छात्र भी है। जगतपुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन चन्द्र राय ने खुशी जताते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
वहीं खेल अध्यापक डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि यह छात्र नेशनल प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करके अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगा। साथ ही विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों और कर्मचारीयों ने इस उपलब्धि के लिए विकास कुमार को आशीर्वाद दिया कि नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी विद्यालय का नाम रोशन करते हुए पदक को अवश्य रूप से प्राप्त करेंगे।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here