तहसीलदार के संघर्षों एवं विचारों को भूलाया नहीं जा सकता: हवलदार यादव

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे तहसीलदार पाण्डेय की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तहसीलदार पाण्डेय सच्चे समाजवादी नेता थे जिनके विचारों और संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
दो समाजवादी पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी अभी से अपने बूथों को मजबूत करें और समाजवादी पार्टी के नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करें और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व पी.डी.ए. की सरकार बने जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों, किसानों का उत्थान हो सके। भाजपा सरकार जनता का दमन उत्पीड़न करने पर आमादा है। भ्रष्ट नीति वाली सरकार को उखाड़ कर फेंकने की जरूरत है जिससे सभी को सामाजिक न्याय मिल सके।
इसी क्रम में विधायक पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि तहसीलदार पांडेय के विचारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार देश की तरक्की और खुशहाली में बाधक है। विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती की सबको समता, स्वतंत्रता, न्याय मिल सके।
भाजपा सरकार सिर्फ धार्मिक उन्माद पैदा कर राजनीति करना चाहती है। तहसीलदार जी के पुत्र अनिल पाण्डेय ने अपने पिता जी को नमन करते हुए कहा कि मैं हमेशा पिताजी के बताये रास्ते पर चलूंगा और समान सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा। तहसीलदार के बड़े भाई प्रभु नारायण पांडेय ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पूर्व एम.एल.सी. कमला प्रसाद यादव, राकेश यादव, राय प्यारे यादव, अजीत राव, विवेक सिंह, डॉ हरिराम सिंह यादव, सोमनाथ यादव, हरिश्चंद्र यादव, जगदीश यादव, डॉ धनराज यादव, राज नारायण यादव, अशोक यादव, प्रदीप यादव, श्याम देव चौहान, अबू आसिम खान, दुर्गेश यादव, संतोष गौतम, बबीता चौहान, द्रौपदी पांडेय, लईक अहमद, राजेश यादव, अब्दुल्ला, मोहम्मद आरिफ खान, पप्पू यादव, सीताराम कांदू, देवनाथ साहु, गुड्डी देवी, जयराम सिंह पटेल, बृजेश यादव, रामसिंह यादव, आशीर्वाद यादव, संदीप यादव, विजयपाल यादव, सुधीर राय, शर्मानंद पांडेय, सदानंद तिवारी, प्रमोद सरोज, बिहागण यादव, हरिलाल, नंदनी मिश्रा, गणेश पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here