परिवार परामर्श केन्द्र में 2 जोड़े एक साथ रहने को हुये राजी

मुसैब अख्तर
गोण्डा। जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 2 जोड़े को समझा—बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।
इस अवसर पर गंगाधर शुक्ल, शशि भारती, राजमंगल मौर्या, संतोष ओझा, अनीता श्रीवास्तव, उ0नि0 प्रियंका सिंह, म0आ0 ज्योति राजभर, म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 गायत्री सिंह, म0आ0 संध्या रावत आदि की उपथिति रही।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here