अजय पाण्डेय जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप दीवाली के उपलक्ष्य में एक दिन की छुट्टी को समायोजित करते हुए 9 नवम्बर को सभी शासकीय कार्यालय खोलने के आदेश किए गए थे। इसी क्रम में राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में कार्यालय तथा संस्थान खुले रहे लेकिन संस्थान के ही कुछ अराजक तत्वों द्वारा संस्थान तथा सरकार की गरिमा को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया।
संस्थान के वरिष्ठ सहायक जफराबाद के रहने वाले हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की उपस्थिति शत—प्रतिशत न होने से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। पूर्व में भी इनके द्वारा संस्थान की छवि धूमिल करने का घृणित कार्य किया जा चुका है।
पूर्व में सुनील कुमार द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य से हाथापाई तथा गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी जैसा कृत्य किया जा चुका है जिसमें अखिलेश जी द्वारा प्राथमिकी की दर्ज कराते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है जिसका वाद न्यायालय जौनपुर में लंबित है। सुनील कुमार की शिकायतों की कई जांचें शासन स्तर पर लंबित हैं जिसमें भ्रष्टाचार, महिला से छेड़छाड़ तथा कर्मचारियों से अभद्रता जैसे आरोप लगे हैं।
अनवरत शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है जिसकी जांच चल रही है। इससे यह सिद्ध होता है कि एक बार पुनः सुनील कुमार द्वारा अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि हेतु द्वेष भावना से ग्रसित होकर संस्थान तथा जिले की छवि धूमिल करने का घृणित प्रयास किया गया जो अत्यंत निंदनीय है।